
पटना. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को वैशाली में जनसभा करेंगे। इस सभा में अमित शाह सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे।इससे पहले अमित शाह सीएए पर दिल्ली, जोधपुर, गांधीनगर और जबलपुर में सभाएं कर चुके हैं।सभा को डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी संबोधित करेंगे।
सीएए पर जदयू साथ, लेकिन एनआरसी का कर रही विरोध
बिहार में एनडीए की सरकार है। भाजपाके नेता जहां एनआरसी के पक्ष में हैं,वहींजदयू को यह मंजूर नहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह साफ कह चुके हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर(एनपीआर) के मुद्दे पर सोमवार को नीतीश ने विधान परिषद में कहा था कि इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/382fxqy
0 Comments:
Post a Comment