
नई दिल्ली. वेस्ट टू वंडर पार्क की सफलता के बाद साउथ एमसीडी ने भारत दर्शन पार्क बनाने की भी शुरुआत शुक्रवार से कर दी है। स्मारकों का निर्माण साउथ एमसीडी के स्टोर में पड़े कबाड़ से होगा। इसमें कार और बाइक के टायर, नट बोल्ट एवं अन्य सामान के अलावा पुराने पंखे आदि का इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रोजेक्ट से जुड़े साउथ एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 17 आकृतियां अभी तक तय कर ली गई हैं। अभी और आकृतियां भी बन सकती हैं। इसमें करीब 350 टन कबाड़ के इस्तेमाल अनुमान है। पार्क तैयार होने में 9-10 महीने का वक्त लगने का अनुमान है।
20 करोड़ रुपए खर्च होंगे
साल के अंत तक पार्क शुरू होने की उम्मीद है। आकृतियां वेस्ट टू वंडर पार्क की आकृतियां बनाने वाली कंपनी या वी डू के कलाकार ही बनाएंगे। इसका टेंडर हो चुका है। पार्क के निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। भारत दर्शन पार्क पंजाबी बाग में 6 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसमें खूबसूरत आकृतियों के अलावा लोगों के लिए खान-पान का भी इंतजाम होगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /interesting/news/qutub-minar-from-the-junk-at-bharat-darshan-park-konark-temple-and-ajanta-ellora-caves-to-be-built-126431516.html
0 Comments:
Post a Comment