World Wide Facts

Technology

जदयू से मुकाबले के लिए अब कांग्रेस मैदान में, जदयू ने जारी किया नया पोस्टर

पटना.चुनावी साल में बिहार की राजनीति में शुरू हुए पोस्टर के जरिए लड़ाई और भी गरमाती जा रही है। जदयू ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद के 15 साल के शासन पर निशाना साधते हुए नया पोस्टर जारी किया है। इसमें राजद के 15 साल के शासन को कराहता बिहार और जदयू के 15 साल के शासन को संवरता बिहार बताया गया है। राजधानी के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पोस्टर में जदयू ने लालू राज में घोटाला, शिक्षा की लचर व्यवस्था और अपराध के साथ खुद लालू को भी नोटों से भरी थैलियों पर लेटा हुआ दिखाया है। साथ में लिखा है मस्ती के 15 साल और चरवाहा विद्यालय का आतंक। पोस्टर में छोटे-छोटे बच्चे भैंस पर बैठे हुए दिखाए गए हैं। दूसरी ओर जदयू के शासन में बच्चियों को साइकिल चलाते और स्कूल जाते, युवाओं को कंप्यूटर पर काम करते और नीतीश राज में बढ़ते बिहार की तस्वीर पेश की गई है।


राजद ने सुधार कर लगाया पोस्टर : जदयू द्वारा पोस्टर में भाषागत अशुद्धियों पर तंज कसने के बाद राजद ने नए सिरे से पोस्टर लगाया है। जदयू ने टोकरी और नीति की गलत वर्तनी पर सवाल उठाया था।

जो टोकरी और नीति लिखना नहीं जानते, वे दे रहे ज्ञान
जिनको टोकरी और नीति लिखने तक नहीं आता, वे राजनीतिक ज्ञान का प्रवचन दे रहा हैं। लालू राज में अपराधी और लंपटों का राज रहा है, लेकिन जनता इन सब से आगे निकल चुकी है। कृपा कर लालू ज्ञान का आतंक न फैलाएं। बेहतर होता कि पिछले 36 घंटा के दौरान जगदानंद और शिवानंद तिवारी राजद के 15 साल के शासन का हिसाब देते।- नीरज कुमार, आईपीआरडी मंत्री

जनता को भरमाने की बजाय हिसाब दें

जदयू और राजद के बीच शुरू हुए पोस्टर वार में शनिवार को एक नए किरदार की इंट्री हुई। हिसाब दो, हिसाब लो के पोस्टरों के बीच कांग्रेस का पोस्टर चुनावी साल में मुद्दों पर बात करता है। पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय और वेंकटेश रमन ने यह पोस्टर लगाया है। दोनों नेताओं ने कहा कि चुनावी साल में जादू टोना और भूत के मामलों के जरिए जनता को भरमाने के बजाए सत्ताधारी जदयू को अपने काम का हिसाब देना चाहिए। ये पोस्टर बोरिंग कैनाल रोड, डाकबंगला चौराहा, हड़ताली मोड, राजापुर पुल और इंजीनियरिंग कालेज मोड पर लगाए गए हैं।




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


from Dainik Bhaskar /bihar/patna/news/bihar-poster-war-in-jdu-and-congress-126437903.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list