World Wide Facts

Technology

जैफ बेजोस ने राजघाट पर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी, लिखा- जिन्होंने सचमुच दुनिया बदली, उन्हें नमन

नई दिल्ली. ई-मार्केट कंपनी अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस मंगलवार को भारत पहुंचे। वे बुधवार सुबह महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे सफेद कुर्ता और नारंगी जैकेट में दिख रहे हैं। बेजोस ने ट्वीट किया, ‘‘अभी भारत में उतरा हूं। जिन्होंने सचमुच में दुनिया बदली, उन्हें मेरा नमन है। महात्मा गांधी कहते थे- जीवन उस तरह जिएं, जैसे कल आखिरी दिन है। उस तरह सीखें, जैसे हमेशा यहां रहना है।’’ बेजोस बुधवार से शुरू हो रहे ऑनलाइन रिटेलर के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं।

ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जारी व्यापारी संगठनों के विरोध के बीच बेजोस भारत दौरे पर आए हैं। बेजोस अमेजन द्वारा 15-16 जनवरी को आयोजित ‘संभव' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित फिल्म और उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। ऑनलाइन रिटेलर कंपनी के सीईओ ऐसे समय में भारत दौरे पर हैं जब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अमेजन और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

कैट ने बेजोस के दौरे का विरोध करने का फैसला किया है

बेजोस कोे भारतीय व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। खुदरा कारोबारियों की संस्था कैट ने कहा कि ऑल इंडिया मोबाइल रीटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन सहित अन्य व्यापारी संगठन बेजोस का विरोध करेंगे। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि बेजोस की यह यात्रा सरकार को भरमाने की उनकी योजना का हिस्सा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेजन के सीईओ मंगलवार शाम को भारत पहुंचे।


from Dainik Bhaskar /national/news/jeff-bezos-in-india-visited-the-memorial-to-mahatma-gandhi-in-delhi-126522135.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list