
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नए साल की बधाई देने के लिए फोन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच आपसी रिश्तों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। मोदी ने ट्रम्प से कूटनीतिक संबंध गहरे करने और आगे भी द्विपक्षीय सहयोग बरकरार रखने की इच्छा जताई। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी नए साल पर भारत को समृद्धि और प्रगति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों की सफलता और उपलब्धि पर संतुष्टि जताई।
मोदी ने ट्रम्प से बातचीत में उनके परिवार और अमेरिकी नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने कूटनीतिक रिश्ते गहरे करने में सफलता पाई है। मोदी ने ट्रम्प से आगे भी आपसी हित वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जाहिर की। इस पर ट्रम्प ने कहा कि वे भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए तैयार हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /international/news/prime-minister-modi-congratulated-trump-on-new-year-said-relations-between-us-deepened-will-continue-bilateral-cooperation-even-further-126455054.html
0 Comments:
Post a Comment