World Wide Facts

Technology

बंगाल की खाड़ी की हवाओं से मध्य भारत में सर्द हुआ, पहाड़ों पर बर्फ, मैदानाें में शीतलहर

शिमला/ नई दिल्ली.हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में गुरुवार को भारी बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण हिमाचल के शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली और डलहौजी में करीब 1034 सड़कें बंद हैं। यहां 1000 से ज्यादा सैलानी फंसे हुए हैं। उत्तराखंड के नैनीताल, कुमाऊं, गागर, रामगढ़, मुक्तेश्वर, चाइनापीक-स्नोव्यू की ऊंची चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ है। यहां भी 100 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी के कारण गुरुवार को मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में शीतलहर तेज हो गई। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में बादल भी छाए रहे। मैदानी इलाकों में पंजाब का अमृतसर सबसे ठंडा 2.2 डिग्री रहा। दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया रहा। लेकिन हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ। मध्य भारत में कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। मौसम एजेंसियों के मुताबिक इसका कारण तेलंगाना से यूपी तक बना ट्रफ है। बंगाल की खाड़ी की आर्द्र हवाएं भी यहां नमी बढ़ा रही हैं। अगले 24 घंटों में ओडिशा, झारखंड, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल में बारिश हो सकती है। जबकि पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मप्र और चंडीगढ़ में शीतलहर बनी रहने की संभावना है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर हिमाचल के शिमला की है।


from Dainik Bhaskar /national/news/weather-report-north-india-himachal-snowfall-rain-126476784.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list