जयपुर/बीजिंग/वॉशिंगटन. चीन में कोरोनावायरस से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 76 लोग मारे गए हैं। वहांसे एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौटे एक डॉक्टर के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका के बाद उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रविवार को कहा कि छात्र को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। संदीग्ध मरीज के नमूने पुणे स्थित लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए हैं।
शर्मा ने कहा कि राज्य के चार जिलों में18 लोग चीन से लौटे हैं। संबंधित जिला प्रमुखों और चिकित्सा अधिकारियों को 28 दिनों तक उन्हें निगरानी में रखने का निर्देश दिया गया है। शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से देश के विभिन्न हवाई अड्डों के अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनलों पर स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में दिल्ली, मुबई, कोलकाता समेत सात हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। रविवार तक 139 उड़ानों में करीब 29 हजार यात्रियों की जांच की जा चुकी है।
चीन में 16 से ज्यादा शहर लॉकडाउन
चीन में अब तक 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। चीन ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए वुहान शहर को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। 16 अन्य शहरों में भी सार्वजनिक यातायात सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यानी यहां से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता।
महामारी खत्म होने तकजानवरों के व्यापार पर प्रतिंबध
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन सरकार ने रविवार को जंगली जानवरों के व्यापार पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। सरकारी निर्देश के अनुसार, सभी जंगली जानवरों की प्रजातियों को बेचना, उन्हें उठाना और उन्हें कहीं ले जाने-ले आने पर घोषणा की तारीख से प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध कृषि मंत्रालय राज्य प्रशासन बाजार नियमन और राष्ट्रीय वानिकी और ग्रासलैंड प्रशासन द्वारा जारी किया गया। प्रतिबंध तब तक जारी लगा रहेगा, जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /international/news/coronavirus-deaths-in-china-suspected-case-in-rajasthan-126610025.html
0 Comments:
Post a Comment