World Wide Facts

Technology

5 दिन बाद भी गठरी में बंधे शवों के अवशेष, लापता लोगों को परिजन तलाश रहे; सरकार तय नहीं कर सकी सवारियों और मृतकों की संख्या

लखनऊ.कन्नौज में 10 जनवरी को ट्रक से टकराने के बादएसी बस जल गई थी। हादसे के पांच दिन बाद भी बस से बरामद 10 शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हडि्डयों में तब्दील हो चुके शव पोटली में बंधे हुए मोर्चुरी में रखे हैं और लापता लोगों के परिजन आंखों में आंसू लिए उन्हें तलाश रहे हैं। बस से मिली हडि्डयों की डीएनए जांच के लिए सैंपल लखनऊ लाए गए हैं। बुधवार को मजिस्ट्रेट जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकते हैं। बस में सवार यात्रियों की संख्या को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठसाठस भरी बस में 80 से ज्यादा लोग सवार थे।प्रशासन का दावा है कि उसमें मात्र 45 सवारियां थीं।

अब तक सिर्फ एक शव की पहचान
फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही बस से हादसे के बाद 10 शव बरामद किए गए थे, जबकि ट्रक से उसके ड्राइवर का शव बरामद हुआ था। ट्रक ड्राइवर की पहचान कान देखकर उसके मामा ने की थी। ड्राइवर का नामअजय उर्फ रिंकू था। वहमैनपुरी का रहने वाला था। बाकी 10 शव हडि्डयों के ढांचे के तौर पर ही मिले थे, जिन्हें पोटली में बांधकर कन्नौज की मोर्चुरी में रखवा दिया गया है।

9लापता की सूची जारी
हादसे के बाद जिला प्रशासन ने अभी तक 9 लापता लोगों की एक सूची जारी की हैं। इनमें लईक पुत्र मोहम्मद उमर निवासी फर्रुखाबाद, उनकी पत्नी सायदा बेगम, बेटी सादिया और बेटे शान अहमद और मोहम्मद सैफ शामिल हैं। एक परिवार के इन पांच लोगों के अलावा नूरी पत्नी नाजिम निवासी कासगंज, उनकी बेटी सानिया, प्रिया पुत्री कृपाशंकर निवासी फर्रुखाबाद, अजय कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी मैनपुरी शामिल हैं। हादसे में लापता लोगों को तलाश रहे उनके परिजनों का कहना हैं किडीएनए जांच के लिए न तो सैंपल लिए गए, न ही उनसे संपर्क किया गया।

डीएनए जांच जांच के लिए सैंपल लखनऊ लाए गए
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के डिप्टी डायरेक्टर और मेडिकोलीगल एक्सपर्ट जी खान ने जोनल फील्ड यूनिट कानपुर जोन प्रभारी सुधीर द्विवेदी और जिला फील्ड यूनिट टीम प्रभारी रामेंद्र शंकर श्रीवास्तव के साथ बस के अंदर से कई नमूने एकत्र किए। खान का कहना है कि डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छानबीन के बाद मृतकों की संख्या का पता चल सकेगा। रिश्तेदारों के सैंपल,अवशेषों को चेक करने के बाद लिए जाएंगे। छिबरामऊ एसएचओ शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि कोर्ट से अनुमतिमिलने के बाद सभी लापता लोगों के रिश्तेदारों के सैंपल एक साथ लिए जांएगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Kannauj Bus Fire | Families Search Desperately For Their Members After Bus, truck drivers among 11 dead in Uttar Pradesh's Kannauj accident


from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/kanpur/news/kannauj-bus-fire-families-search-desperately-after-bus-truck-drivers-among-11-dead-in-uttar-pradeshs-kannauj-accident-126517016.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list