
कोलकाता.नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के विरोध मेंदेशभर में प्रदर्शन जारी हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो 50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाएगा।
बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार कोएक रैली के दौरान घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पहले तो मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान कर उनके नाम वोटर लिस्ट से बाहर किए जाएंगे। इसके बाद ‘दीदी’ (ममता बनर्जी) किसी की खुशामद नहीं कर पाएंगी।” घोष ने आगे कहा, “घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में हटने की वजह से 2021 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के मतदाता कम होंगे। इसके चलते हमें चुनाव में 200 सीटें मिलेंगी और उन्हें(ममता बनर्जी) 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
‘गोली मार देंगे’
घोष ने सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाली पार्टियों पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टियों का दिल सिर्फ घुसपैठियों के लिए हमदर्दी रखता है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब घोष ने सीएए-एनआरसी का विरोध करने वाली पार्टियों के लिए ऐसा बयान दिया। पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को हम गोली मार देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार का उदाहरण देते हुए घोष ने कहा था कि वहां उपद्रवियों पर कुत्तों की तरह गोलियां बरसाई गईं। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था कि वे उपद्रवियों पर कार्रवाई नहीं कर रहीं, क्योंकि वे सब उन्हीं के वोटर्स हैं। घोष ने कहा था कि ऐसे लोगों को भी नहीं छोड़ा जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36cN7bY
0 Comments:
Post a Comment