
नई दिल्ली. जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर में हुई हिंसा से पहले दिल्ली पुलिस ने प्रशासन को कम से कम 4 बार चिट्ठी लिखकर छात्रों से बातचीत करने की मांग की थी। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह चिट्ठियां पिछले साल नवंबर और दिसंबर के बीच लिखी गई थी। 5 जनवरी को जेएनयू में शाम को कई नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था, जिसमें करीब 30 से अधिक घायल हो गए थे। इसके बाद जेएनयू में काफी दिनों तक माहौल तनावपूर्ण रहा था।
वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस थाने के प्रभारी ने 26 नवंबर को जेएनयू के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर कहा था कि छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ 18 नवंबर को प्रदर्शन मार्च के दौरान पुलिस ने दो बार छात्रों को रोका। इस दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। जेएनयू छात्र संघ ने संसद की तरफ मार्च करने का आह्वान किया था। प्रभारी ने पत्र में लिखा, “सभी छात्र जेएनयू प्रशासन के साथ बातचीत की मांग कर रहे थे लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा अभी तक इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया। इस कारण छात्रों में ज्यादा गुस्सा है।”
प्रशासन छात्रों से नहीं मिला, जिससे वह आंदोलित हो गए थेः पुलिस
जेएनयू छात्र संघ द्वारा 10 नवंबर को किए गए प्रदर्शन से पहले 9 नवंबर को थाना प्रभारी ने एक और चिट्ठी लिखी थी। इसमें कहा गया, “जेएनयू प्रशासन से कोई भी छात्रों से मिलने नहीं आया। इस कारण छात्र आंदोलित हो गए थे और 10 नवंबर 2019 से जेएनयू के प्रशासनिक ऑफिस को घेरने का आह्वान कर दिया था।” पत्र में कहा गया कि जेएनयू प्रशासन को छात्रों के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए ताकि छात्रों और जेएनयू प्रशासन के बीच के मुद्दों को सुलझाया जा सके। साथ ही छात्र संघ के चुने गए प्रतिनिधियों के साथ भी निरंतर संवाद होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य पत्रों का विवरण नहीं दिया गया।
हॉस्टल फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने कक्षाओं का विरोध किया था
जेएनयू में प्रशासन द्वारा हॉस्टल और सर्विस फीस बढ़ाए जाने के बाद से पिछले तीन महीनों से छात्रों द्वारा लगातार प्रदर्शन हो रहा है। छात्रों ने बढ़ाए गए फीस वापस लेने तक सभी कक्षाओं का विरोध किया था। छात्रों ने विंटर सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन का भी विरोध किया था। इस महीने के प्रारंभ में भी रजिस्ट्रेशन के मुद्दे को लेकर छात्र समूहों के बीच प्रदर्शन देखने का मिला था। इसके बाद 5 जनवरी को जेएनयू परिसर में छात्र समूहों के बीच हिंसक घटनाएं दर्ज की गई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/delhi-police-says-before-jnu-violence-wrote-4-letters-urging-admin-to-hold-talks-with-students-126577802.html
0 Comments:
Post a Comment