World Wide Facts

Technology

हरीश साल्वे ब्रिटेन की महारानी के कानून सलाहकार बनेंगे, वे देश के 43वें प्रभावशाली व्यक्ति हैं

नागपुर. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कानून सलाहकार पद पर सीनियर वकीलहरीश साल्वे को नियुक्त किया जाएगा। इसकीआधिकारिक घोषणा मार्च 2020 में होगी। हरीश साल्वे जानेमाने विधिविद हैं। कुलभूषण जाधव मामले में उन्होंने पाकिस्तान के विरोध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का पक्ष रखा था।

साल्वे ने सलमान हिट एंड रन केस, बिल्किस बानो जैसे प्रकरणों में भी पैरवी की है। वे देश के 43वें प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पूर्व सालिसिटर जनरल हैं। अब उन्हें ब्रिटेन की महारानी के लिए कोर्ट ऑफ इंग्लैंड और वेल्स के लिए क्वीन काउंसिल क्यूसी नियुक्त किया जा रहा है।

सलाहकार के लिए 258 आवेदन आए थे
ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय ने नई नियुक्तियों की सूची जारी की है। इसमें हरीश साल्वे का नाम शामिल है। ब्रिटिश सरकार के अनुसार,महारानी के लिए 114 वकील नियुक्त किए जा रहे हैं। इनमें 10 महिला, 22 गैर ब्रिटिश वंशज और 26 सलाहकार के लिए 258 आवेदन आए थे। हरीश साल्वे के दादा पीके साल्वे क्रिमिनल लॉयर रहे हैं औरउनकेपरदादा न्यायाधीश थे।

साल्वे 1995 में सॉलिसिटर जनरल बने
पिता एनकेपी साल्वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। महाराष्ट्र के धुले जिले के वरुड गांव में साल्वे का जन्म हुआ। 1992 में वे उच्चतम न्यायालय के वकील बने और 1995 में सॉलिसिटर जनरल बने। नागपुर में साल्वे परिवार काफी प्रतिष्ठित है। कांग्रेस में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक एनकेपी साल्वे केंद्रीय राजनीति में प्रभावशाली स्थिति में रहे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
1992 में वे उच्चतम न्यायालय के वकील बने और 1995 में सॉलिसिटर जनरल बने थे।


from Dainik Bhaskar /national/news/harish-salve-to-become-law-adviser-to-the-queen-of-britain-he-is-the-43rd-influential-person-in-the-country-126546526.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list