
चंडीगढ़. 16 साल की लड़की की जो आपबीती हम तक पहुंची, उसे पढ़कर घृणा, दुख और शर्म की स्थिति से आप न गुजरें इसलिए हमने उसे न छापने का निर्णय लिया। पत्रकारिता धर्म को निभाते हुए सिर्फ जानकारी दे रहे हैं कि चंडीगढ़ के 39 वर्षीय पापा ने अपनी ही सगी बेटी के साथ महीनों न केवल रेप किया, बल्कि इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए उसे पत्नी बनाने के पाप पर भी उतर आया।
कुकर्मी पांच बच्चों का पिता
पांच बच्चों के इस कुकर्मी पिता की शिकायत बच्ची ने अपनी मां और बुआ की मदद से चाइल्ड हेल्पलाइन में दर्ज कराई। आरोपी को 376, 506 अाैर पाॅक्सो एक्ट की धारा 4 अाैर 6 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि बेटी चार माह की गर्भवती है। इस पाप ा की दरिंदगी की कई करतूतें हैं, जिन्हें हम नहीं छाप रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /himachal-chandigarh/chandigarh/news/raped-minor-daughter-by-39-year-old-father-in-chandigarh-126538823.html
0 Comments:
Post a Comment