World Wide Facts

Technology

तीन गोलियां सिर में धंसी, एक जबड़े में लगी फिर भी 28 किमी कार ड्राइव कर अस्पताल पहुंचीं महिला

चंडीगढ़ (जसकरण बराड़). पंजाब में जमीन हड़पने के लिए लड़के ने बुधवार को दादी और बुआ को पिस्टल से 6 गोलियां मारीं। इनमें से 3 गोलियां बुआ के सिर में और 1 गोली जबड़े में लगी, जबकि दो गोलियां दादी की टांगों में लगीं।मुक्तसर के गांव सम्मेवाली में हुई वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। इतनी गोलियां लगने के बावजूद घायल सुमीत कौर ने मां सुखजिंदर को उठाया और खुद कार ड्राइव कर 28 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंच गईं।

महिला की हिम्मत देख डॉक्टर हैरान

डॉक्टरोंके मुताबिक, सुमीत (42) और सुखजिंदर ( 65) को लगी गोलियां निकाल दी गई हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सुमीत के हौसले को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। उसकी खोपड़ी में 3 गोलियां और एक गोली पीछे गर्दन में फंसी हुई थी, लेकिन घायल महिला फिर भी होश में थी। वहीं, पुलिस ने भतीजे कंवरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दादी से बोला- चाय बनाओ और मुझे मार दीं 4 गोलियां

सुमीत कौर ने बताया कि कंवरप्रीत अपने पिता हरिंदर सिंह के साथ मुक्तसर की अबोहर रोड गली नंबर 7 में रहता है। मेरा तलाक हो चुका है और मैं मां के साथ गांव में रहती हूं। पुश्तैनी जायदाद को लेकर इनसे विवाद है। कंवरप्रीत अक्सर मिलने आता था। मंगलवार शाम को भी वह घर आया और दादी के पास रुक गया। बुधवार सुबह कंवरप्रीत ने दादी से कहा कि मुझे शहर ट्यूशन जाना है, इसलिए चाय बना दो। जब मां चाय बनाने रसोई में गई तो उसने कार से पिस्टल निकालकर मुझ पर फायरिंग कर दी, शोर सुनते ही मां बाहर आई तो उसने उन पर भी गोलियां चला दी। मां के पास करीब 40 एकड़ पुश्तैनी जमीन है, जिसमें कुछ जमीन मेरे पास है। कंवरप्रीतऔर उसका परिवार जमीन पर भी कब्जा करना चाहते हैं, जिसके चलते उसने हमला किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
डॉक्टरों के मुताबिक सुमीत कौर अब खतरे से बाहर हैं।
सुमीत कौर से सिर में तीन गोलियां लगी थीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QUd37M
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list