World Wide Facts

Technology

16 विदेशी राजनयिकों का आज से 2 दिवसीय कश्मीर दौरा; ईयू प्रतिनिधि शामिल नहीं, कहा- हम गाइडेड टूर का हिस्सा नहीं

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीरके मौजूदाहालात का जायजा लेने16 विदेशी राजनयिकों का दल आजदो दिवसीय दौरेपर जाएगा। इसमें लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दौरे के लिए सरकार ने यूरोपियन यूनियन (ईयू) के प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने कश्मीर जाने से इनकार कर दिया। उनकाकहना थाकि वह ‘गाइडेड टूर' के पक्ष में नहीं है और बाद में वहां जाएंगे। सरकार ने विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर की स्थितियां देखने के लिएन्योता दिया था। पिछले साल 5 अगस्त को सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटा दिया था।

विदेशी प्रतिनिधिमंडल सिविल सोसाइटी के सदस्यों और उपराज्यपाल जीसी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।अफसरों ने बताया कि दिल्ली में मौजूद 16 विदेशी राजनयिकों का दल कश्मीर में स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का जायजा लेगा।यूरोपियन यूनियन के राजनयिक किसी गाइडेड टूर का हिस्सा नहीं बनना चाहते। वे स्वेच्छा से चुने हुए लोगों से मिलना चाहते हैं। साथ ही वे राज्य के 3 पूर्व मुख्यमंत्रियोंफारूक-उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करना चाहते हैं। ये सभी 5 अगस्त से राज्य का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद से ही हिरासत में हैं।

अक्टूबर में ईयू प्रतिनिधिमंडल कश्मीर गया था

इससे पहले, यूरोपियन यूनियन के 25 सदस्यों के एक दल नेअक्टूबर में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी। साथ ही सुरक्षाबलों ने उन्हें सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी थी।

पाकिस्तान ने भारत से सभी राजनयिक संबंध खत्म किएथे

सरकार का यह कदम उस लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तान ने गलत प्रोपेगेंडा चला रखा है। भारत ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटा लिया था जिसके बाद पाकिस्तान कई विदेशी मंचों पर इस मुद्दे को उछाला था। हालांकि वह इसमें सफल नहीं हुआ।पाकिस्तान ने भारत से सभी प्रकार के राजनयिक संबंध खत्म करने का फैसला लिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पिछले साल अगस्त में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटा दिया था। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/16-envoys-based-in-new-delhi-to-visit-j-k-on-jan-9-10-126472445.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list