World Wide Facts

Technology

महशहर शहर में सड़क पर उतरा विमान, सभी 135 यात्री सुरक्षित

तेहरान.ईरान के महशहर शहर में सोमवार को अचानक एक यात्री विमान सड़क पर उतर गया। इससे घटनास्थल के आसपास के लोग डर गए। इन लोगों ने तब राहत की सांस ली, जब पता चला कि विमान में सवार सभी 135 यात्री सुरक्षित हैं। विमान तेहरान से महशहर ही आ रहा था।

हादसे में डबल इंजन विमान के चक्के टूट गए। कुछ यात्रियों को मुख्य दरवाजे, जबकि अन्य को इमरजेंसी दरवाजे से बाहर लाया गया। आग लगने की आशंका के बीच दमकल कर्मियों ने विमान पर स्प्रे का छिड़काव किया। सड़क का ट्रैफिक दूसरी ओर मोड़ दिया गया।

विमान गलती से सड़क पर उतरा: अधिकारी

अधिकारियों के मुताबिक, विमान को एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन गलती से सड़क पर उतर गया। विमान तेहरान की कंपनी कैस्पियन एयरलाइंस का था। इससे पहले 2009 में भी कजविन शहर में इसी कंपनी का विमान क्रैश हुआ था। विमान में 168 लोग सवार थे। हादसे में इन सभी की मौत हो गई थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सड़क पर उतरा विमान।
कैस्पियन एयरलाइंस का था विमान ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aLrUJH
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list