मुंबई.अरबपति कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन ने बुधवार को कहा कि लैब टेस्ट से पता चला है कि उनकी पूर्वज 1793 में तमिलनाडु के कडलोर में रहती थीं। ब्रैनसन के मुताबिक उन्होंने अपनी पूर्वज एरिया की फोटो अपने विमानों में लगाने का फैसला किया है। ये विमान मुंबई से लंदन के बीच उड़ान भरते हैं। ब्रैनसन के मुताबिक वे एरिया की चौथी पीढ़ी से संबंध रखते हैं। एरिया ने उनके पूर्वज से शादी की थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/ancestor-of-businessman-richard-branson-was-from-tamil-nadu-126268060.html
0 Comments:
Post a Comment