मॉस्को. अमेरिकी खुफिया विभाग ने रूस में न्यू ईयर पर होने वाले आतंकी हमले को रुकवाने में मदद की है। रूस के गृह मंत्रालय क्रेमलिन ने रविवार को इसका खुलासा किया। क्रेमलिन के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और आतंकवादी हमले की साजिश की जानकारी दी। अमेरिकी खुफिया विभाग की इस जानकारी के आधार पर रूसी फेडरल एजेंसी ने साजिश रचने वाले दो नागरिकों को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि ट्रम्प की इस मदद के लिए पुतिन ने उन्हें फोन कर शुक्रिया जताया।
क्रेमलिन ने अपने आधिकारिक बयान में दोनों नेताओं की बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। हालांकि, यह कहा गया कि दोनों ने साझा हित के कई मुद्दों पर चर्चा की और द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने और आतंक के खिलाफ साथ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zx2lHc
0 Comments:
Post a Comment