World Wide Facts

Technology

प्रणब मुखर्जी ने कहा- जीडीपी के सुस्त रफ्तार को लेकर चिंतित नहीं, यह कुछ चीजों का असर है

कोलकाता. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि वह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की धीमी रफ्तार को लेकर चिंतित नहीं हैं। जो कुछ चीजें हो रही हैं, जिसका असर अर्थव्यवस्था पर आगे दिखेगा। उन्होंने कहा कि आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पूंजी की जरूरत है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

मुखर्जी बुधवार को कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 2008 में आर्थिक संकट के दौरान बैंकों ने मजबूती दिखाई थी। उस वक्त मैं वित्त मंत्री था। तब कोई भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने पैसे के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया था।

लोकतंत्र में संवाद होना बेहद जरूरी: प्रणब

पूर्व राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि समस्याओं को हल करने के लिए लोकतंत्र में संवाद होना बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही आंकड़ों की प्रमाणिकता को तथ्य के रूप में बरकरार रखना भी जरूरी है। इसके साथ छेड़-छाड़ करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी मैं अखबारों में पढ़ता हूं कि डेटा पर सवाल उठाया जाता है, तो मुझे दुख होता है। योजना आयोग ने देश की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे खुशी है कि कुछ कार्य अभी भी नीती आयोग द्वारा किए जा रहे हैं।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान के एक कार्यक्रम में शामिल हुए।


from Dainik Bhaskar /national/news/pranab-mukherjee-said-not-worried-over-slow-rate-of-gdp-growth-126269032.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list