World Wide Facts

Technology

पैसों के अभाव में किसी का क्रिसमस खराब न हो, इसलिए माइकल ने 36 परिवारों का बिजली का बिल खुद भर दिया

वाशिगंटन.अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले माइकल एस्मंड इन दिनों चर्चा में हैं। कारण है कि पैसों के अभाव में किसी का क्रिसमस खराब न हो, इसलिए माइकल ने 36 परिवारों का बिजली का बिल खुद भर दिया है। दरअसल, माइकल को पिछले दिनों उनका बिल मिला जिसे भरने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर है। उन्हें याद आ गया कि 1980 के दशक में एक बार उनके घर की गैस की सप्लाई इसलिए काट दी गई थी क्योंकि उन्होंने बिल जमा नहीं किया था। उन्हें सर्दियों का पूरा सीजन बिना हीटिंग के काटना पड़ा था।

वे कहते हैं कि उस साल फ्लोरिडा में बहुत ठंड पड़ी थी। इस बार जब मुझे बिल मिला तो पुरानी बात याद आ गई। यही कारण है कि अब मैं नहीं चाहता कि किसी का त्योहार पैसों की कमी के कारण खराब हो। हालांकि इस बार यहां कम सर्दी पड़ रही है। और दिन में तापमान 6 से 13 डिग्री के बीच में रह रहा है। माइकल ने 36 परिवारों के बिल जमा करने पर कुल 4600 अमेरिकी डॉलर (करीब सवा तीन लाख रुपए) खर्च किए हैं।

माइकल फ्लोरिडा के गल्फ ब्रीज शहर में पूल और स्पा चलाते हैं। 61 वर्ग किमी में बसे इस शहर की आबादी करीब 6 हजार है। वे इन लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। लोग उन्हें फोन करके इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। माइकल ने बताया कि लोग उनके फेसबुक पेज पर भी इस काम के लिए बधाई दे रहे हैं।यूं तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के महाअभियोग की खबर टॉप ट्रेंडिंग हैं लेकिन इसके बावजूद माइकल का यह काम खूब चर्चा में है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फ्लोरिडा में रहने वाले माइकल एस्मंड ।


from Dainik Bhaskar /national/news/florida-michael-esmond-paid-electricity-bill-of-36-families-126333819.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list