
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निवेश के लिए प्रतिकूल माहौल बनाने का आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा- भारतीय उद्योगपति नियमित टैक्स के साथ-साथ सीबीआई टैक्स को चुकाने को लेकर चिंता से घिरे रहते हैं। सीबीआई टैक्स से ममता का आशय सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से क्लियरेंस पाना था।
ममता ने यह बात बंगाल बिजनेस कॉन्क्लेव के आखिरी सत्र में कही। उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की कि राज्य में निवेश करें। यहां आपको किसी तरह का कोई मानसिक दबाव नहीं झेलना पड़ेगा।
ममता के मुताबिक, टैक्स के कारण हर कोई बिजनेस करने से डरा हुआ है
ममता ने कहा- उद्योग जगत के मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि हमें बिजनेस के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अनेक प्रकार के टैक्स चुकाने पड़ते हैं। इनकम टैक्स, कस्टम, सीबीआई टैक्स। ऐसे में हर कोई बिजनेस करने से डरा हुआ है। कई मानसिक परेशानियां हैं। यदि सब यूंही चलता रहेगा तो फिर वे बिजनेस कैसे करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/west-bengal-chief-minister-mamata-banerjee-says-industrialists-in-india-scared-of-paying-cbi-taxes-126278441.html
0 Comments:
Post a Comment