
बेंगलुरु.नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारी रेलवे को निशाना बना रहे हैं। इसे देखते हुए रेल राज्यमंत्री सुरेश अघाड़ी ने कहा कि कोई भी रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए तो उसे देखते ही गोली मार देनी चाहिए। मंगलवार को हुबली के कार्यक्रम में अघाड़ी ने प्रदर्शनों में हिंसा के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचा रहे हैं, उन्हें इस पर आत्म मंथन करना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों के द्वारा ट्रेनें जलाने और स्टेशनों पर तोड़फोड़ को लेकर अघाड़ी ने कहा, ''राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहना चाहता हूं कि वे प्रदर्शनों में रेलवे को निशाना बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जैसी सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद के विलय के दौरान की थी।'' देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने नेतृत्व में ही निजाम और उनकी सेना को सरेंडर करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने कई स्टेशन और ट्रेनें जलाईं
अघाड़ी ने कहा कि नागरिकता कानून से देश के किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने बहुत साहसिक फैसला लिया है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि रेलवे को नुकसान पहुंचाने वाले पर सख्तकार्रवाई से क्या मतलब है तो अघाड़ी कहा कि देखते ही गोली मार देनी चाहिए। पिछले दिनों हिंसक भीड़ ने बंगाल में कई रेलवे ट्रैक जाम कर दिए थे। कई स्टेशनों पर तोड़फोड़ और खाली ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/opposition-responsible-for-violent-protest-those-who-damage-railway-property-should-be-shot-minister-of-state-for-railways-126320389.html
0 Comments:
Post a Comment