
नई दिल्ली.नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से कई एयरलाइंस के क्रू मेंबर्सको एयरपोर्ट तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। इस वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से कुछ उड़ानों के परिचालन पर असर पड़ा है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कहा है कि धुंध की वजह से दृश्यता कम है, लेकिन उड़ानें जारी हैं। हरियाणा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के कारण दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर 10 किमी लंबा जाम लगा था। इसमें कई एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स फंस गए, जिसकी वजह से 16 उड़ानों में देरी हुई। इंडिगो को 19 उड़ानें रद्द करनी पड़ीथीं।
दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। डीएमआरसी ने आज भी 3 मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने का फैसला किया है। इनमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग स्टेशन शामिल हैं। गुरुवार को भी दिल्ली में प्रदर्शन के कारण डीएमआरसी ने 20 मेट्रो स्टेशनों को करीब 7 घंटे तक बंद रखा था। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर 10 इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी 4 घंटे बंद रही थीं।
निषेधज्ञा तोड़ने पर 1200 लोग हिरासत में लिए गए
गुरुवार को एकसाथ लाल किला, मंडी हाउस और मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। लाल किला और मंडी हाउस पर अनुमति न होने के बावजूद प्रदर्शन हुआ। यहां आने वाले प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बवाना, नांगलोई और केशवपुरम में बनाई गई अस्थायी जेलों में भेज दिया गया। राजधानी में पुलिस, आरएएफ और सीआरपीएफ की 52 कंपनियों के 6 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहे। हालात संभालने के लिए पुलिस ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, जामिया नगर में सड़कें बंद कर दीं। पुलिस ने स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, शिक्षाविद हर्ष मंदर, छात्र नेता उमर खालिद और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित समेत 1200 लोगों को हिरासत में लिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/citizenship-amendment-act-protest-delhi-news-updates-126335769.html
0 Comments:
Post a Comment