
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने प्याज पर बयान को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी की। राहुल ने केरल में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वित्त मंत्री का काम यह बताना नहीं है कि वे क्या खाती हैं। सही बात यह है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि देश में चल क्या रहा है। वे इस पद के काबिल नहीं।’’ वहीं दिल्ली में आजम ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्याज खाना छोड़ दो, इसे खाना जरूरी है क्या?’’
वित्त मंत्री सीतारमण ने 4 नवंबर को लोकसभा में कहा था कि वे प्याज और लहसुन नहीं खातीं। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा था, ‘‘मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जहां प्याज-लहसुन से मतलब नहीं रहता। मैं भी इनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती। मेरा परिवार शुद्ध शाकाहारी है, फिर भी प्याज की बढ़ती कीमतों का मसला देखूंगी।’’
राहुल ने कहा, ‘‘यूपीए सरकार में जानकार लोगों को अर्थव्यवस्था का प्रभार दिया गया था। एक मोदी के वित्त मंत्री हैं, जिन्हें अर्थव्यवस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यूपीए ने 10-15 साल में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया था, जो अब बुरी हालत में है। वहीं देश की वित्त मंत्री प्याज की कीमतों के बारे में बात कर रही हैं।’’
आजम ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘हमारे जैन भाई प्याज नहीं खाते हैं। प्याज खाना छोड़ दो। लहसुन खाना छोड़ दो। मीट खाना छोड़ दो। यह सबकुछ हमको बचाकर रखना चाहिए। प्याज नहीं खाना चाहिए। मुंह से बदबू आती है।’’

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/rahul-gandhi-on-nirmala-sitharaman-on-onion-price-azam-khan-126220728.html
0 Comments:
Post a Comment