नई दिल्ली.भारतीय घरों में बिजली पहुंचने का सबसे ज्यादा फायदा पुरुषों को मिला है, जबकि महिलाएं उनसे पीछे हैं। यह बात कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी की रिसर्च मेंसामने आई, जो साइंस मैगजीन नेचर में छपी है। पुरुष बिजली का इस्तेमाल सबसे ज्यादा टीवी देखने में जबकिमहिलाएं कपड़े प्रेस करने में करती हैं।
यूनिवर्सिटी के डेनियल अर्मानियोस और उनके साथियों ने देश 7 बड़े राज्यों में बिजली के इस्तेमाल को लेकर रिसर्च की। इनमें गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, यूपी और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। सबसे पहले गुजरात में प्रयोग के तौर पर 30 घरों में सर्वे किया गया। यहां पता चला कि इनमें आधे से ज्यादा घरों के किचन में लाइट ही नहीं हैं। टीवी, पंखे का भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल पुरुष ही करते हैं।
6 दूसरे राज्यों में भी समान नतीजे
डेनियल ने बताया कि इसके बाद हमने 6 राज्यों में सर्वे किया। यहां भी ऐसे ही नतीजे मिले। सिर्फ 25% महिलाओं ने कहा कि बिजली आने से उन्हें अपनी पसंद के काम करने का वक्त मिला। इससे पहले वह सिर्फ घरेलू कामों को निपटाने में ही व्यस्त रहती थीं।शोधकर्ताओं के मुताबिक,घरों में बिजली पहुंचने के बाद लैंगिक भेदभाव कम या खत्म होने की बात की जा रही थी, लेकिन सर्वे के नतीजों को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि घरों में बिजली पहुंचाने से इसमें बहुत ज्यादा मदद मिली।
पंखों और बल्ब का इस्तेमाल भी पुरुष ही ज्यादा करते हैं
रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई कि यह भेदभाव सिर्फ बड़े गैजेट्स और उपकरणों तक ही सीमित नहीं है। पुरुष बल्ब और पंखे जैसे छोटे उपकरणों का इस्तेमाल करने में भी महिलाओं से आगे हैं। इसके साथ ही महिला प्रधान परिवारों के किचन में पंखों की संख्या पुरुष प्रधान परिवारों की तुलना में अधिक पाई गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2shj84X
0 Comments:
Post a Comment