
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह अच्छी तरह जानता है कि पाकिस्तान 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में गंभीर नहीं है। हमले का मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद इस्लामाबाद के आतिथ्य का आनंद ले रहा है और स्वतंत्र रूप से घूम रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को ये बात कही।
मुंबई आतंकी हमले के पाकिस्तान में ट्रायल को लेकर रवीश ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हमले के अपराधी कौन थे। हम सभी जानते हैं कि मास्टरमाइंड कौन है। हम यह भी जानते हैं कि इस हमले का मास्टरमाइंड स्वतंत्र रूप से घूम रहा है।’’
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 10 आतंकियों ने पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से शहर में प्रवेश कर 26/11 के मुंबई हमले को अंजाम दिया था। घटना में 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। गोलीबारी के दौरान कई बम धमाके भी हुए थे।
राजनयिक चैनलों के जरिए पाकिस्तान के संपर्क में: विदेश मंत्रालय
भारत ने पाकिस्तान सेकुलभूषण जाधव के तत्काल, प्रभावी और अबाधित काउंसलर एक्सेस के लिए कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को कहा किइस मामले पर राजनयिक चैनलों के माध्यम से पड़ोसी देश के संपर्क में है। दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। देखते हैं पाकिस्तान की ओर से इस मामले में क्या प्रतिक्रिया आती है।
पाकिस्तान ने सितंबर में कहा था कि जाधव को दूसरी काउंसलर एक्सेस नहीं दी जाएगी। इसके बाद भारत ने कहा था कि वह इस मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) द्वारा दिए गए फैसले के आधार पर प्रयास करता रहेगा।
पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने जासूसी के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी
पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने जाधव पर जासूसी और आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाकर अप्रैल 2017 में मौत की सजादी थी। कुछ हफ्तों के बाद भारत काउंसलर एक्सेस की मांग को लेकर और मौत की सजा को चुनौती देने के लिए आईसीजे का रुख किया था।इस मामले में 17 जुलाई को अपने फैसले में आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव की सजा की समीक्षा करने का आदेश दिया। साथ ही बिना किसी देरी के उसे काउंसलर एक्सेस देने के लिए कहा था।
मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था- जाधव काफी दबाव में थे
पाकिस्तान ने सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना अधिकारी को आईसीजे के निर्देश के बाद काउंसलर एक्सेस प्रदान किया। इसके बाद इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के प्रभारी गौरव अहलूवालिया ने जाधव से दो सितंबर को मुलाकात की थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय का बयान आया था कि जाधव काफी दबाव में थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/we-are-in-touch-with-pakistan-for-immediate-effective-and-uninterrupted-counselor-access-to-kulbhushan-jadhav-ministry-of-external-affairs-126230986.html
0 Comments:
Post a Comment