
खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज हार जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में पांच वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। भारतीय टीम इससे पहले 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारी थी।
दूसरी ओर, विंडीज टीम दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वह 17 साल बाद भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी। उसे पिछली बार 2002 में सफलता मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने भारत को सात वनडे की सीरीज में 4-3 से हराया था।
विशाखापट्टनम में दोनों टीमों के बीच पिछला मैच टाई था
इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था। वहीं, 2013 में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद पिछले साल दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन बनाए थे। रन चेज करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भी 50 ओवर में 321 रन बना लिए। उसके सात बल्लेबाज आउट हुए थे।
पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज
मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 24 से 28 डिग्रीसेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी। यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 283 और रन चेज करने वाली टीम का औसत स्कोर 253 रन है।
भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 131 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि 63 मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 26 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 26 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडेन वॉल्श जूनियर।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35xkBm3
0 Comments:
Post a Comment