World Wide Facts

Technology

प्रधानमंत्री हसीना ने कहा- पाकिस्तान परस्त ताकतों की देश को अस्थिर करने की साजिशें कभी कामयाब नहीं होगी

ढाका. बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा किपाकिस्तान परस्त ताकतें उनके देश में जो गड़बड़ी फैलाने की कोशिशें कर रही हैं, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। यह बात उन्होंनेअपनी पार्टी अवामी लीग के 49वें विजय दिवस के एक कार्यक्रम में कही। हसीना ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और उसके सहयोगी बांग्लादेश को कड़े संघर्ष के बाद मिली आजादी को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।

‘हम आज पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में हैं’

शेख हसीना के मुताबिक, ‘‘बांग्लादेश की आजादी में सैकड़ों लोगों ने अपना खून बहाया। बंगबंधु ( शेख मुजीबुर्रहमान) की एक आवाज पर लोगआजादी की लड़ाई में कूद पड़े और आखिरी दम तक इसके लिए संघर्ष किया। ऐसे में उनका बलिदान जाया नहीं होने दिया जाएगा। हमने पाकिस्तान से लड़कर आजादी हासिल की है। हमेशा से हमारा लक्ष्य यही था कि हम आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर उनसे आगे रहें। हम आज उनसे बेहतर स्थिति में हैं, इस कामयाबी को बरकरार रखना होगा।’’

1971 युद्ध के बाद बांग्लादेश अलग देश बना

1971 के पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान का एक हिस्सा था, जिसे‘पूर्वी पाकिस्तान’कहते थे।पाकिस्तानीसेना के अत्याचार के विरोध में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तानके लोगों ने मुक्तिवाहिनी का गठन किया।भारत ने भी उनका समर्थन किया। इसी को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर 1971 में युद्ध हुआ। 13 दिन के भीतर भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दे दी। इस दौरानपाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को बंदी बनाया। पूर्वीपाकिस्तान बांग्लादेश बना। हर साल 16 दिसंबर को भारत के साथ ही बांग्लादेश में भी विजय दिवस मनाया जाता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
शेख हसीना ने कहा- हम आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर पाकिस्तान से आगे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sG7Rek
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list