
नई दिल्ली.नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग शहरों में विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को वामदलों और मुस्लिम संगठनों ने कर्नाटक, बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में बंद बुलाया। इस दौरान बिहार के दरभंगा में माकपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। आज कर्नाटक के कलबुर्गी में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। बंद के मद्देनजर कर्नाटक में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। बेंगलुरु समेत कई जिलों में तीन दिन (21 दिसंबर रात तक) धारा 144 लागू रहेगी।
अपडेट्स
- बंद के चलते कर्नाटक में पुलिस मुस्तैद। बेंगलुरु, कलबुर्गी, दक्षिण कन्नड़ और उसके आसपास के जिलों में अगले तीन दिन (21 दिसंबर रात तक) धारा 144 लागू रहेगी। प्रशासन ने कलबुर्गी जिले में सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया।
- दिल्ली के जामिया नगर और सीलमपुर-उस्मानाबाद इलाके में नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अमन समितियों के साथ बैठक की। बुधवार रात संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/bandh-called-left-wing-muslim-organisations-against-citizenship-amenendment-act-126329561.html
0 Comments:
Post a Comment