World Wide Facts

Technology

फांसीघर की सफाई: निर्भया के दोषियों से कोई काम नहीं लिया जा रहा, रोज मेडिकल हो रहा

नई दिल्ली. निर्भया के दुष्कर्मियों को फांसी पर लटकाने की मांग के बीच तिहाड़ जेल से बड़ी खबर है। जेल सूत्रों ने बताया कि निर्भया के चारों दुष्कर्मियों से पांच दिन से कोई काम नहीं लिया जा रहा है। उनकी रोज मेडिकल जांच और वजन समेत अन्य नाप-तौल भी की जा रही है। चारों दुष्कर्मियों के साथ 24 घंटे दो जवान रहते हैं, जो उनकी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। दो जवानों में एक हेड वार्डर और दूसरा तमिलनाडु स्पेशल पुलिस का जवान शामिल है।

इस बीच, तिहाड़की जेल नंबर 3 में मौजूद फांसीघर की सफाई शुरू हो गई है। यह फांसीघर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाए जाने के बाद से बंद पड़ा था। तब से इसे तभी खोला जाता था, जब कोई विजिटर विशेष अनुमति लेकर इसे देखने आता था।यहां एक बार में एक ही को फांसी दी जा सकती है। एआईजी राजकुमार ने कहा कि काेर्ट से आदेश आने के बाद चाराें काे एक-एक कर फांसी दी जा सकती है।

एक अन्य दाेषी अक्षय ने सुप्रीम काेर्ट में रिव्यू पिटीशन लगाई
निर्भया के एक और दाेषी अक्षय ठाकुर ने सुप्रीम काेर्ट में फांसी के खिलाफ रिव्यू पिटीशन लगाई है। अक्षय के पास भी रिव्यू नामंजूर होने के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने का माैका हाेगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तिहाड़ के फांसीघर में एक बार में एक ही को फांसी दी जा सकती है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RBWSwU
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list