World Wide Facts

Technology

जेमी हार्किन ने दिवंगत टीचर की याद में बनवाया पॉकेट कैलेंडर, हर दिन के लिए लिखा है एक प्रेरक संदेश

बेलफास्ट. नॉर्दर्न आयरलैंड की टायरोन काउंटी का रहने वाला जेमी हार्किन अगले साल यूनिवर्सिटी जाने से पहले अपने फेवरेट इंग्लिश टीचर ग्राहम पीटर्स की याद में कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे लोग भी उनकी खूबियों से वाकिफ हो सकें। साल 2017 में कैंसर से जिंदगी गंवा चुके ग्राहम को ट्रिब्यूट देते हुए जेमी ने एक चैरिटी कैलेंडर तैयार करवाया है जिसमें हर दिन के लिए एक प्रेरक संदेश लिखा है। कैलेंडर में जेमी ने जाने-माने लेखकों से लेकर प्रेरणास्रोत हस्तियों और खुद ग्राहम के संदेश छपवाए हैं। जेमी के इस कैलेंडर का नाम ‘द 366 पॉकेट्स ऑफ पॉजिटिविटी’ है। इस पॉकेट कैलेंडर में 366 प्रेरक संदेश हैं क्योंकि अगला साल लीप ईयर है। कैलेंडर के पहले पेज पर ग्राहम का पसंदीदा संदेश, ‘मैं तब तक आपको नहीं छोड़ूंगा जब तक आपके चेहरे पर मुस्कुराहट न देख लूं’ लिखा है।

कैंसर से हुई थी टीचर की मौत, केयर फॉर कैंसर चैरिटी को जाएगी कैलेंडर की रकम

जेमी का कहना है कि ग्राहम ऐसे टीचर थे जो न सिर्फ अपनी क्लास बल्कि स्कूल के सभी बच्चों के फेवरेट रहे। उनकी हर क्लास में लेखकों, फिल्मों और किताबों से लिए गए संदेशों के पोस्टर्स लगे रहते थे। जेमी ने बताया, मुझे इंग्लिश पढ़ने में कोई खास रूचि नहीं थी लेकिन ग्राहम सर ने इसमें मेरा इंट्रेस्ट बढ़ाया। इसलिए मैंने सोचा कि यूनिवर्सिटी जाने से पहले अगर मैंने उस शख्स के लिए कुछ नहीं किया जिसका मेरी स्कूल लाइफ में अहम योगदान है तो यह ठीक नहीं होगा। चूंकि सर को कोट्स बहुत पसंद थ, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न उन्हें इसी के जरिए ट्रिब्यूट दी जाए। मैंने उनकी पत्नी के साथ इस बारे में विचार-विमर्श किया और उन्हें भी आइडिया पसंद आया। इसके बाद मैंने ये पॉकेट कैलेंडर छपवा लिए। एक कैलेंडर की कीमत 10 पाउंड है और इससे मिलने वाली रकम केयर फॉर कैंसर नामक चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन को दी जाएगी। ग्राहम सर की ऑरेंज थ्योरी ने हर स्टूडेंट पर पॉजीटिव तरीके से असर किया। वह हमेशा कहते थे कि जिस तरह ऑरेंज को निचोड़कर उसका पूरा रस निकाला जाता है, उसी तरह वह भी हर स्टूडेंट की क्षमता इसी तरह लोगों के सामने लाएंगे। उनकी बातें सुनकर लगता था जैसे वे किसी और ही दुनिया की बात कर रहे हों मगर वह अपने हर स्टूडेंट से उसका बेस्ट निकलवाते। उनके पास हमेशा हमारे लिए कोई न कोई रोचक कहानी रहती। सर की मौत के बाद से ही मैं केयर ऑफ कैंसर के लिए रकम जुटाने में लग गया था और मुझे उम्मीद है कि कैलेंडर्स से जहां अच्छी रकम जुट जाएगी, वहीं इस पर लिखे प्रेरणा संदेश हर रोज लोगों की जिंदगी सकारात्मकता से भर देंगे। अगर कोई एक इंसान भी इन संदेशों को देखकर मुस्कुराएगा तो मैं समझूंगा कि मेरा उद्देश्य पूरा हो गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जिम हार्किन के टीचर ग्राहम पीटर्स।
नॉर्दर्न आयरलैंड के जेमी हार्किन ।


from Dainik Bhaskar /national/news/northern-ireland-jamie-harkin-built-a-pocket-calendar-in-memory-of-the-late-teacher-126309779.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list