
नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिकायत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर झारखंड निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है। 12 दिसंबर को गोड्डा में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था- मोदी कहते हैं मेक इन इंडिया, लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी देखते हैं, वहां ‘रेप इन इंडिया' है।
स्मृति ईरानी ने संसद में शुक्रवार को इस बयान पर राहुल से माफी की मांग की थी। हालांकि, राहुल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि मोदी ने तो दिल्ली को रेप कैपिटल बताया था। मेरे पास इसकी क्लिप है। इसके बाद स्मृति समेत अन्य महिला सांसदों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
‘राहुल गांधी ने दुष्कर्म को एक राजनीतिक हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल किया’
स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। हमने आयोग से कहा है कि महिला अपराधों को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। राहुल गांधी ने दुष्कर्म को एक राजनीतिक हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल किया है।
फडणवीस ने कहा- राहुल सावरकर के नाखून के बराबर भी नहीं
राहुल ने शनिवार को दिल्ली में ‘भारत बचाओ’ रैली में कहा था- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। सही बात बोलने के लिए माफी नहीं मांगूंगा। इस बयान का भाजपा और शिवसेना ने विरोध किया था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राहुल का बयान शर्मनाक है। सावरकर ने 12 साल अंडमान जेल में प्रताड़ना सही। राहुल 12 घंटे भी नहीं सह सकते। वे सावरकर के नाखून के बराबर भी नहीं हैं।
‘सावरकर का सम्मान किया जाना चाहिए’
वहीं, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘सावरकर नाम में राष्ट्राभियान और स्वाभिमान है। नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने भी आजादी के लिए अपना जीवन न्योछावर किया था। ऐसे हर देवता का सम्मान किया जाना चाहिए। इस पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा।’’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/election-commission-of-india-sought-response-from-jharkhand-chief-electoral-officer-on-smriti-iranis-complaint-126304441.html
0 Comments:
Post a Comment