
वाराणसी. वाराणसी में वर-वधु ने अपनी शादी के दिन एक-दूसरे के गले में फूलों की जगहप्याज और लहसुन की माला डाली। इतना ही नहीं, शादी में आए मेहमानों ने भी नवदंपती को प्याज और लहसुन की टोकरी भेंट की।
सपा नेता कमल पटेल ने कहा-पिछले एक महीने से प्याज की कीमतें आसमान को छू रहीं हैं। इसलिए अब लोग प्याज को सोने की तरह कीमती मानने लगे हैं। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने प्याज और लहसुन की माला का इस्तेमाल किया है।प्याज 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है।
अन्य सपा नेता सत्यप्रकाश ने कहा- नवदंपती प्याज की ऊंची कीमतों का विरोध करना चाहता थाऔर इसलिए उसने इस असामान्य तरीके का फैसला किया।उन्होंने कहा-दूल्हा और दुल्हन ने प्याज और अन्य खाद्य वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों का विरोध करएक संदेश देने की कोशिश की है। यह दाेनों के लिए ऐतिहासिक दिन है।समाजवादी पार्टी ने भीइस तरह के मुद्दों के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन किए हैं।
वाराणासी में प्याज की बढ़ती कीमतों पर पहले भी अनूठे तरीके से विरोध के मामले सामने आ चुके हैं। यहां कुछ संचालकों ने अपने रेस्टारेंट के बाहर बाकायदा बोर्ड लगा रहा है किप्याज की जगह मूली परोसी जाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/varanasi/news/onion-crisis-uttar-pradesh-bride-and-groom-exchange-garlands-of-onion-garlic-in-varanasi-126281864.html
0 Comments:
Post a Comment