World Wide Facts

Technology

जर्सी सिटी में कब्रिस्तान और सुपरमार्केट में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत छह लोगों की मौत

वॉशिंगटन. अमेरिका के जर्सी सिटी में मंगलवार की दोपहर (स्थानीय समयानुसार) हुई फायरिंग में पुलिस अधिकारी समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मारे गए अन्य लोगों में दो संदिग्धों के अलावा तीन स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं।

कब्रिस्तान के बाद सुपर मार्केट में फायरिंग

पुलिस अधिकारी माइकल केली के अनुसार, गोलीबारी की घटना दो जगहों पर हुई। सबसे पहले कब्रिस्तान में गोली चली। मौके पर पहुंचे डिटेक्टिव जोसफ सील्स ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें गोली मार दी गई। अस्पताल में जोसफ को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद कोशर सुपर मार्केट में फायरिंग की घटना हुई। यहां से 5 और लोगों के शव बरामद किए गए।

चार घंटे फायरिंग में घिरे रहे पुलिसकर्मी

स्वॉट समेत पुलिस की इमर्जेंसी सर्विस यूनिट्स को सुपर मार्केट की ओर भेजा गया। पुलिसकर्मी करीब चार घंटेफायरिंग में घिरे रहे। घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह आतंकी हमला नहीं, लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही है।

आसपास के स्कूलों में तालाबंदी

घटना के तुरंत बाद जर्सी सिटी के दक्षिण जिले के स्कूलों में तालाबंदी कर दी गई। जर्सी सिटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने ट्वीट किया- सभी छात्र और कर्मचारी सुरक्षित हैं। इसके एक घंटे बाद एक अन्य ट्वीट में कहा गया- जब तक हमें पुलिस की ओर सेमंजूरी नहीं मिलती, तब तक स्टूडेंट्स को बाहर नहीं निकालेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जर्सी सिटी में हुई गोलीबारी में छह लोग मारे गए।
गोली लगने से डिटेक्टिव जोसफ सील्स भी मारे गए।- फाइल फोटो
घटनास्थल पर मोर्चा संभाले पुलिस।
घटना के बाद इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
Shooting in Jersey City, six people including policeman killed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36pfbJL
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list