World Wide Facts

Technology

बालाकोट हमला पाकिस्तान को चेतावनी थी कि अब आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी: पूर्व वायुसेना प्रमुख धनोआ

नई दिल्ली. भारत पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक देश के पिछले 47 सालों के युद्ध इतिहास में अपनी तरह की पहली गैर-सेना बचाव कार्रवाई थी। धनोआ ने कहा कि बालाकोट का मकसद पाकिस्तान सरकार और वहां छिपे आतंकी संगठनों को यह संदेश देना था कि भारत पर किए गए हमले की उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी। चंडीगढ़ में पंजाब सरकार की तरफ से आयोजित मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में ‘अंडरस्टैंडिंग द मैसेज ऑफ बालाकोट’ कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान धनोआ बोले- बालाकोट एक्शन का संदेश साफ और स्पष्ट था कि आतंकवादियों को पनाह या प्रशिक्षण देने की किसी भी भारत विरोधी कार्रवाई से सख्ती से निपटा जाएगा।

‘आतंकी हमलों के प्रति सरकार का रुख भी बदला’

बालाकोट पर चर्चा के दौरान पैनल में पूर्व एयर चीफ मार्शल धनोआ, स्क्वाड्रन लीडर समीर जोशी और रक्षा विशेषज्ञ प्रवीन साहनी शामिल थे। धनोआ ने आतंकी हमलों के प्रति भारत सरकार के बदलते रुख की तारीफ करते हुए कहा, “1993 के मुंबई बम धमाकों और 2008 के आतंकी हमले के बाद हमारी तरफ से कोई सैन्य प्रतिक्रिया नहीं हुई। लेकिन 2016 में उड़ी हमलों के बाद सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह किए। इससे पाकिस्तान को साफ संदेश मिल गया कि नई सरकार किसी बड़े हमले का जवाब सैन्य तरीके से देना जानती है।”



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Balakot attack was a warning to Pakistan that now the cost of terrorist attack will have to be paid: Former Air Chief Marshal


from Dainik Bhaskar /national/news/balakot-attack-was-a-warning-to-pakistan-that-now-the-cost-of-terrorist-attack-will-have-to-be-paid-former-air-chief-marshal-126294200.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list