World Wide Facts

Technology

अंतिम संस्कार के बाद पीड़ित की बड़ी बहन बोली- एक हफ्ते में न्याय न मिला तो बहन की कब्र खुदवा दूंगी

उन्नाव. उन्नाव गैंगरेप पीड़ित का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। शासन और प्रशासन के प्रति पीड़ित परिवार की नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है। दैनिक भास्कर से बातचीत में पीड़ित की बड़ी बहन ने कहा कि हमारी बहन को सरेआम जलाया गया है। हमें एक हफ्ते के अंदर न्याय चाहिए। अगर न्याय नहीं मिला तो हम बहन की कब्र खुदवा देंगे। परिवार के साथ सीएम हाउस पर आत्मदाह करेंगे। ऐसे घुट-घुट कर हमें नहीं जीना है।

न्यायिक प्रक्रिया में समय नहीं लगना चाहिए
पीड़ित की बहन ने कहा कि जब बहन ने बयान दिए हैं। आरोपियों के नाम बताए हैं तो न्यायिक प्रक्रिया में समय क्यों लगेगा। हमारी आज बात हुई है। अब अगले सोमवार तक हमें न्याय नहीं मिला तो हम लोग आगे की लड़ाई लड़ेंगे। हमारे पास बहुत ज्यादा विकल्प नहीं हैं।

मुआवजे के रुपए न्याय की लड़ाई में लगाएंगे
पीड़ित की बहन का कहना है कि हमें सरकार की तरफ से जो मुआवजा मिला है उसे हम न्याय की लड़ाई में लगाएंगे। हम उसे निजी कामों में खर्च नहीं करेंगे। अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। उनको हम सड़क पर ले आएंगे। हमारा परिवार किन मुश्किलों से गुजर रहा है यह कोई नहीं जानता है।

कमिश्नर ने सीएम से मिलवाने का आश्वासन दिया है
बड़ी बहन का कहना है कि कमिश्नर ने हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का आश्वासन दिया है। बताया गया है कि आज (सोमवार) आपकी मुलाकात सीएम योगी से करवाई जाएगी। हम इतना कहना चाहते हैं कि बेटी मरी है। सीएम साहब, इसमें जल्द से जल्द इंसाफ दिलाएं।

जांच घटना को गलत दिखाया तो सही नहीं होगा
बहन ने जांच में गड़बड़ी की आशंका जताई है। कहा- चाहे सीबीआई जांच करे या पुलिस। हम जानते हैं कि घटना सही है। मेरी बहन तड़प-तड़प कर मरी है। अगर जांच में कुछ भी गलत दिखाया तो सही नहीं होगा। हमारा पूरा परिवार आत्मदाह कर लेगा। कहा- अभी हमें पुलिस की जांच पर भरोसा है।

गांव के कमजोर लोगों में हमारी वजह से जगा जज्बा
बहन कहती है कि कल तक जो पड़ोसी दरवाजे पर नहीं आए थे, आज वह अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए और घर भी आए। न्याय के लिए हमारी लड़ाई देखकर उनकी अंतरात्मा भी जागी है। अब वह भी जुल्म के खिलाफ हमारे साथ खड़े हो रहे हैं।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अंतिम संस्कार से पहले पीड़ित के परिजन मुख्यमंत्री को गांव बुलाने की मांग पर अड़े थे।
प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए थे।
पीड़ित के पार्थिव शरीर को परिवार के कुसहा गांव स्थित खेत में दफनाया गया।


from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/kanpur/news/elder-sister-of-victim-said-we-do-not-get-justice-within-a-week-we-will-get-the-sisters-grave-carved-in-unnao-case-126240723.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list