
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए पुलिस को प्रभावी ढंग से काम करना होगा। पुणे में रविवार को डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पुलिस अफसरों को हर वक्त अपनी छवि सुधारने के लिए काम करना चाहिए, ताकि समाज का हर तबके में विश्वास पैदा हो, खासकर बच्चों और महिलाओं में। प्रधानमंत्री का यह बयान हाल ही में महिलाओं के खिलाफ हुई अपराध की घटनाओं और इन्हें लेकर देश में पैदा हुए आक्रोश के बीच आया है।
प्रधानमंत्री के मुताबिक, सक्रिय पुलिसिंग सुनिश्चित करने में तकनीक मददगार जरिया है। इसके जरिए आम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी जुटाई जा सकती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि जब कभी पुलिसकर्मियों में जब भी संदेह की स्थिति पैदा हो, तो उन्हें अपने आदर्शों और उस भावना को याद करना चाहिए, जिसे लेकर वे सिविल सेवा की परीक्षा में बैठे थे। पुलिस को हमेशा देशहित में काम करना चाहिए, ताकि समाज के सबसे कमजोर और गरीब तबके का कल्याण किया जा सके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/narendra-modi-in-dg-ig-conference-stresses-role-of-effective-policing-to-make-women-feel-safe-126243986.html
0 Comments:
Post a Comment