World Wide Facts

Technology

विदेश मंत्री मोमेन बोले- भारत से अवैध तरीके से आने वाले गैर-बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा

ढाका. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि बीते हफ्तों जो भी लोग में अवैध तरीके से बांग्लादेश में घुसे हैं, उनकी जांच होगी। मोमेन ने कहा कि अगर वे लोग गैर-बांग्लादेशी पाए जाते हैं, तो उन्हें वापस भारत भेजा जाएगा। मोमेन ने कहा कि वे भारत में अवैध तरीक से रह रहे बांग्लादेशियों को बकायदा जांच के बाद देश में वापस लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में भारत को जानकारी दे दी गई है।

एनआरसी मुद्दा उठने के बाद बांग्लादेश में घुसपैठिए बढ़े

बांग्लादेश बॉर्डर पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि भारत में एनआरसी लाने की बात शुरू होने के बाद से ही300 से ज्यादा लोगों को सीमा पर घुसपैठ करते पकड़ा गया है। यह सभी लोग पूछताछ में खुद को बांग्लादेशी नागरिक बता रहे हैं। हालांकि, उनके पास नागरिकता साबित करने लायक कोई दस्तावेज नहीं है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बॉर्डर पुलिस ने अब तक जितनों को गिरफ्तार किया है, उनसे कई ज्यादा लोग बांग्लादेश में घुसपैठ कर चुके हैं।

एनआरसी भारत का अंदरूनी मुद्दा: मोमेन

मोमेन ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि उनकी सरकार भारत में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को लौटने की अनुमति देगी। उन्होंने कहा था कि भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्तो में काफी मिठास है और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (एनआरसी) की वजह से उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मोमेन के मुताबिक, भारत पहले ही एनआरसी को अंदरूनी मुद्दा बता चुका है। ऐसे में बांग्लादेश का इस पर कोई असर नहीं होगा।बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस मुद्दे को न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी उठाया था।

बांग्लादेश ने शाह को धमकी देने वाले मंत्री का वीजा रद्द किया
पश्चिम बंगाल में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने दावा किया है कि बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन ने उनका पड़ोसी देश जाने का वीजा रद्द कर दिया है। चौधरी के मुताबिक, उन्हें एक कार्यक्रम और कुछ निजी कार्यों के लिए 26 से 31 दिसंबर तक बांग्लादेश जान था। इसके लिए उन्होंने 12 दिसंबर को ही आवेदन किया। लेकिन हाई कमीशन की तरफ से न तो वीजा एप्लिकेशन मंजूर की गई और न ही इसे आधिकारिक तौर पर रद्द किया गया। चौधरी का कहना है कि उनके पास राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से बांग्लादेश जाने की अनुमति है। हालांकि, वीजा मंजूर न होने की स्थिति में उन्हें टिकट कैंसल करने होंगे।

चौधरी ने हाल ही में नागरिकता कानून (सीएए) के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार सीएए वापस नहीं लेता, तो हम शाह को कोलकाता एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे। वे जब भी यहां आएंगे, हम उन्हें रोकने के लिए एक लाख लोग एयरपोर्ट के बाहर इकट्ठा कर देंगे। चौधरी ने कहा कि सीएए मानवता के साथ देश के उन नागरिकों के खिलाफ है, जो वर्षों से यहां रह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान एनआरसी पर प्रधानमंत्री मोदी से पहले ही चर्चा कर चुकी हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZpOjHp
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list