World Wide Facts

Technology

नागरिकता संशोधन विधेयक: विरोध में छात्र संघ ने गुवाहाटी बंद का आह्वान किया, डिब्रूगढ़ में आगजनी

दिसपुर. ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसु) ने मंगलवार को गुवाहाटी में 12 घंटे बंद का आह्वान किया। इसका कारण सोमवार रात लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का पास होना है। छात्र संगठन के विरोध के समर्थन में दुकानें 12 घंटे बंद रहीं जबकि डिब्रूगढ़ में प्रदर्शन के दौरान आगजनी की घटना भी हुई।

इससे पहले लोकसभा में रात 12.04 बजे हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 वोट पड़े। बिल पर करीब 14 घंटे तक बहस हुई।

बिल का भारतीय मुस्लिमों से कोई लेना-देना नहीं: शाह

विपक्षी दलों ने इस बिल को धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला बताया।गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब में कहा कि यह बिल यातनाओं से मुक्ति का दस्तावेज है। भारतीय मुस्लिमों का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह बिल केवल 3 देशों से प्रताड़ित होकर भारत आए अल्पसंख्यकों के लिए है। इन देशों में मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं हैं, क्योंकि वहां का राष्ट्रीय धर्म ही इस्लाम है।

यह विधेयक धार्मिक आधार पर भेदभाव करने वाला: विपक्ष

वहीं, कांग्रेस समेत 11 विपक्षी दलों ने बिल को धार्मिक आधार पर भेदभाव करने वाला बताया। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल की कॉपी भी फाड़ दी। हालांकि, इसे सदन की कार्यवाही से बाहर निकाल दिया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
असम में बिल के विरोध में आगजनी भी हुई।
विरोध में शामिल लोग।
छात्र संघ के सदस्यों ने विरोध किया।


from Dainik Bhaskar /national/news/citizenship-amendment-bill-students-union-calls-for-guwahati-bandh-in-protest-arson-in-dibrugarh-126253386.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list