
अबूधाबी. अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान सोमवार को एक बच्ची के घर जाने के लिए मजबूर हो गए। नाह्यान संयुक्त अरब अमीरात आर्म्ड फोर्सेस के डिप्टी कमांडर भी हैं। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं। एक कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता बच्चियों से मिल रहे थे। बच्चियां दोनों तरफ कतार में अगवानी के लिए खड़ी थीं। एक तरफ सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान हाथ मिला रहे थे, तो दूसरी तरफ अबूधाबी के क्राउन प्रिंस जाएद अल नाह्यान।
इसी दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की कतार से भागकर आयशा मोहम्मद मशीट अल मजूरी अल नाह्यान की तरफ आ जाती है, लेकिन अल नाह्यान जैसे ही उस बच्ची के नजदीक आते हैं, वह उसे देखे बिना ही आगे बढ़ जाते हैं, जबकि बच्ची उनसे मिलने के लिए हाथ आगे बढ़ाती है।
क्राउन प्रिंस ने लिखा, आयशा के परिवार से मिलकर खुश हुआ
इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ और यह बात अल नाह्यान की जानकारी में आई तो वे सीधे बच्ची आयशा मोहम्मद मशीत के घर पहुंच गए। सोमवार को ही क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मदबिन जायद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है, ‘‘आज मैंने बच्ची आयशा के घर का दौरा किया। मैं उसके परिवार से मिलकर खुश हुआ।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385FhTO
0 Comments:
Post a Comment