
हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) को काला कानून बताया। उन्होंने सीएए और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) के विरोध में लोगों सेघरों पर तिरंगा फहराने को कहा। ओवैसी ने यह बातें शनिवार देर रातदारुस्सलाम में बुलाई गई रैली के दौरान कहीं।
ओवैसी की अपील- अहिंसा के साथ विरोध करें
ओवैसी नेकहा- जो भी सीएए और एनआरसी के खिलाफहैं, वेअपने घरों के बाहर तिरंगा फहराकर भाजपा को संदेश दें कि उन्होंने गलतऔर काला कानून बनाया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुएकहा- हमें नागरिकताकानून का अहिंसा के साथ विरोध करना है। हिंसा से विरोध कमजोर पड़ जाएगा। अहिंसा का रास्ता अपनाकर ही इसमें सफलता मिलेगी।
रैली में जामिया की छात्राएं भी शामिल हुईं
रैली में जुटे लोगों ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा।जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटीकी छात्रा लदीदा सखलून और आयशा रेना भीनजर आईं। दोनों छात्राएं केरल की रहने वाली हैं। दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ये दोनों एक युवक काे पुलिस की पिटाई से बचाने की कोशिश करतीं नजर आईं थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/owaisi-told-the-caa-the-black-law-said-in-protest-people-hoist-the-tricolor-on-their-homes-126346074.html
0 Comments:
Post a Comment