
लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंतीपर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आएंगे। वे यहां लोकभवन में वाजपेयी की 25 फीटऊंची अष्टधातु कीप्रतिमा का अनवारण करेंगे। यह प्रतिमा अटल की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रधानमंत्री मोदीयहां अटलजी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री करीब एक घंटे लखनऊ में रहेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से सीधे लोकभवन पहुंचेंगे, जहां प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम है। इसमेंप्रधानमंत्री अटलजी के साथ के संस्मरणों को भी साझा करेंगे। पिछले सालप्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में अटलजी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' जाकर श्रद्धांजलि दी थी। अटलजी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था।
जयपुर में तैयार की गई अटल प्रतिमा
अटल बिहारी वाजपेयीकी अष्टधातु की यह प्रतिमा 4000 किलो वजनी है। इसकी लागत 89 लाख रुपए है। उप्र के संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वाईपी सिंह ने बताया कि प्रतिमा में 90% से ज्यादा तांबे का प्रयोग किया गया है। राजस्थान के जयपुर में प्रतिमा को तैयार किया गया है।
अटल को समर्पित 3 दिवसीय समारोह का होगा समापन
संस्कृति विभाग ने अटलजीकीजयंतीपर लोकभवन में 3 दिवसीय समारोह का आयोजन किया था। इसमें पहले दिन 23 दिसंबर को वाजपेयी की 51 कविताओं का पाठ किया गया। दूसरे दिन 24 दिसंबर को राष्ट्र धर्म, राष्ट्रवाद अटल बिहारी वाजपेयी विषय पर संगोष्ठी हुई। बुधवार को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
विरोध प्रदर्शन की आशंका से इंटरनेट बंद
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) औरराष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध को लेकर उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत 22 जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। आशंका है कि पीएम के दौरे पर भी लोग माहौल बिगाड़ सकते हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट से लोकभवन तक अद्धसैनिक बल, पीएसी की अतिरिक्त कंपनियां तैनात रहेंगी।लखनऊ में बुधवार को इंटरनेट भी बंद कर दिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MoWChm
0 Comments:
Post a Comment