World Wide Facts

Technology

कोहरे का रेल सफर पर होगा कम असर, 7000 ट्रेनों में सेफ्टी डिवाइस

नई दिल्ली (शरद पाण्डेय).उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो रहा है। दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा में घना कोहरा पड़ रहा है। इससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने लगी है। रेलवे का अनुमान है कि इस सीजन में कोहरे से रोजाना 5 लाख से अधिक रेल यात्री परेशान हो सकते हैं। 15 मिनट लेट हुई ट्रेनों का आंकड़ा छोड़ दें, तो 500 से अधिक ट्रेनें रोजाना प्रभावित होंगी। इससे हर रोज 58 करोड़ रु. का नुकसान होगा। बीते साल सर्दी में यह आंकड़ा 700 ट्रेनों का था।

रेलवे ने 62 ट्रेनें रद्द की

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त कहते हैं कि कोहरे से निपटने के लिएरेलवे ने 62 ट्रेनें रद्द की हैं। 50 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम की गई है, ताकि ट्रैक से ट्रैफिक कम किया जा सके। एक घंटे से ज्यादा देरी से चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को एसएमएस से सूचना मिलेगी। राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदेभारत, तेजस और एक्सप्रेस श्रेणी की करीब 7 हजार ट्रेनों में सैटेलाइट से संचालित फॉग सेफ्टी डिवाइस और कलर लाइट सिग्नल लगाए हैं, जो चालक को सिग्नल की सूचना देगा। इससे कोहरे से प्रभावित होने वाली 50% से अधिक ट्रेनें अधिकतम 2-3 घंटे देरी से ही चलेंगी, जो पहले 10 घंटे से अधिक देरी से चलती थीं।

कोहरे पर रेलवे की व्यवस्था

  • कोहरे में ड्यूटी शुरू करने से पहले लोको पायलट और गार्ड को ट्रेन चलाने और इमरजेंसी से निपटने के लिए एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी गई है। एयरलाइंस पायलट की तरह लोको पायलट को रूट की मौसम रिपोर्ट भी दी जाएगी।
  • रेलवेे के अफसर खुद इंजन में बैठकर पेट्रोलिंग करते हैं। उनकी ड्यूटी क्रमवार लगाई जाती है।
  • आमतौर पर तय स्पीड से धीमा चलाने पर लोको पायलट को चार्जशीट जारी कर दी जाती है। लेकिन कोहरे में यह नियम लागू नहीं होता।
  • स्टेशनों पर, ट्रैक की देखरेख के लिए अतिरिक्त तैनाती की गई है। स्टाफ को अतिरिक्त वॉकी-टॉकी दिया गया है। लाइनों की जांच के लिए जीपीएस आधारित हैंडहैल्ड उपकरण दिए गए हैं।
  • जहां फॉग हट बनाई जाती है, वहां से रेललाइन की बीच के क्षेत्र को सफेद रंग चढ़ाया है। कोहरे में ट्रेन की लाइट पड़ने पर यह चमकती है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उत्तर भारत में कोहरे के कारण ट्रेनोंं की रफ्तार धीमी होने लगी है। - फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /delhi/delhi-ncr/news/railway-preparations-for-fog-safety-devices-will-be-installed-in-7000-trains-126290115.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list