
वॉशिंगटन. फ्लोरिडा में शुक्रवार को अमेरिकी नौसैनिक बेस पर हुई गोलीबारी में बंदूकधारी समेत चार लोग मारे गए। जबकि आठ अन्य जख्मी हो गए। हमलावर की पहचान सऊदी अरब के नागरिक के रूप में हुई है। इसके बाद सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फोनकर घटना पर दुख जताया।
ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्वीट किया- सऊदी किंग सलमान ने सिर्फ अपनी संवेदना और अपनी सहानुभूति जताने के लिए फोन किया। सलमान ने कहा- हमलावर किसी भी तरह से सऊदी लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। सऊदी नागरिक इस घटना से बेहद दुखी हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह फ्लोरिडा के यूएस नेवल एयर बेस पेंसकोला में हुई। घायल हुए आठ लोगों में दो कानून प्रवर्तन अधिकारी भी शामिल थे। मरने वालों में शूटर भी शामिल है। उसकी पहचान सऊदी नागरिक मोहम्मद सईद अलशमरानी के रूप में की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर सऊदी एयरफोर्स का सदस्य था और बेस पर ट्रेनिंग कर रहा था। इस पर फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर उस युवक के विदेशी नागरिक होने, सऊदी एयर फोर्स का हिस्सा होने और फिर हमारी धरती पर ट्रैनिंग लेने और ऐसा करने को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qv72En
0 Comments:
Post a Comment