
खेल डेस्क. भारत के लिए अब तक 296 खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने का मौका मिला। इनमें से 35 खिलाड़ियों ने इस दशक (2010 से 2019) के बीच डेब्यू किया। इनमें से 23 खिलाड़ियों ने ही वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में खेले। पांच क्रिकेटर्स को अब तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। इनमें अभिनव मुकुंद, हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और शाहबाज नदीम हैं। नदीम टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के पिछले खिलाड़ी हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में मौका मिला था।
जिन 35 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया, उनमें से सात सिर्फ वनडे ही खेल सके। ये ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु मिथुन, चेतेश्वर पुजारा, वरुण एरॉन, पंकज सिंह, जयंत यादव और करुण नायर हैं। साहा भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर हैं। वहीं, नायर ने डेब्यू टेस्ट में ही तिहरा शतक लगाया था, लेकिन अब टीम से बाहर हैं।
उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा टेस्ट प्लेयर आए
भारत के लिए इस दशक में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 7 खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू किया। इनमें सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, पंकज सिंह, कर्ण शर्मा और कुलदीप यादव हैं। पंकज और शमी ने भले ही उत्तर प्रदेश में जन्म लिया हो, लेकिन दोनों ने वहां से नहीं खेला। पंकज ने राजस्थान और शमी ने बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला। उत्तर प्रदेश के इन सात खिलाड़ियों में सिर्फ तीन भुवनेश्वर, शमी और कुलदीप ही भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं।
भारत के लिए इस दशक में कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए
कोहली ने टीम इंडिया के लिए इस दशक में सबसे ज्यादा 21067 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 388 मैच खेले। इस मामले में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 302 मैच में 12782 रन बनाए। कोहली ने 70 और रोहित ने 38 शतक लगाए। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी रहे। उन्होंने 325 मैच में 9601 रन बनाए। इस दौरान धोनी का औसत 44.86 रहा। उन्होंने सात शतक और 58 अर्धशतक लगाए।
गेंदबाजों में अश्विन पहले और जडेजा दूसरे स्थान पर
इस दशक में अगर तीनों फॉर्मेंट को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने 227 मैच में 564 विकेट लिए। इस दौरान 27 बार पारी में पांच से ज्यादा विकेट लिए। दूसरे स्थान पर रविंद्र जडेजा हैं। उन्होंने 236 मैच में 414 विकेट अपने नाम किए। तीसरे स्थान पर मोहम्मद शमी हैं। उनके नाम 128 मैच में 321 विकेट हैं। भारत के ऑलटाइम बेस्ट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कहे जाने वाले जहीर खान ने 67 मैच में 151 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 2014 में अपना आखिरी मैच खेला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qg0QsG
0 Comments:
Post a Comment