World Wide Facts

Technology

क्रिकेट के दीवाने देश में 32.3% युवा बनना चाहते हैं फुटबाॅलर, छह साल में 137% बढ़ी लाेकप्रियता

मुंबई. क्रिकेट काे दीवानगी की हद तक चाहने वाले भारत में अब फुटबाॅल काे लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। देश में फुटबाॅल की क्रांति लाने का श्रेय इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) काे जाता है, जाे वर्ष 2014 में शुरू हुई थी।यूगव स्पाेर्ट्स इंडेक्स के शाेध में सामने आया है कि2019 में देश के 64 प्रतिशत से अधिक युवाओंकी दिलचस्पी फुटबाॅल में रही। वर्ष 2013 में यह आंकड़ा 27 प्रतिशत था।

आईएसएल आने के बाद से फुटबाॅल की लाेकप्रियता 137 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले छह सालाें में क्रिकेट भले नंबर 1 खेल बना रहा हाे, लेकिन फुटबाॅल दूसरा पसंदीदा खेल बन गया है।देश के 32.3 शहरी युवा अब फुटबाॅलर बनना चाहते हैं। हालांकि क्रिकेटर के रूप में करिअर बनाने वाले युवा अब भी सबसे ज्यादा 41.1 प्रतिशत हैं। बार्क (ब्राॅडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) के अनुसार 2018 में आईएसएल काे टीवी पर 27 कराेड़ लाेगाें ने देखा, जबकि रूस में फीफा व‌र्ल्ड कप काे 11.1 कराेड़ देखा था। आईएसएल के छठे सीजन में दर्शक वृद्धि 15.36 प्रतिशत रही।

यहां दिख रहा बड़ा बाजार

  • ला लिगा ने क्रिकेटर राेहित शर्मा काे ब्रांड एंबेसडर चुना। इस पद पर वे पहले गैर फुटबॉलर हैं।
  • कई क्रिकेट खिलाड़ियाें ने इंडियन सुपर लीग की टीमाें पर दांव लगाया है। इनमें सचिन तेंडुलकर, एमएस धाेनी, विराट काेहली, साैरव गांगुली आदि शामिल हैं।
  • भारत में शुरुआत से पहले ला लिगा के 3 लाख फेसबुक फाॅलाेअर्स थे। आज तीन साल बाद 35 लाख हैं।
  • मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके ने हाल में चीन, भारत और इंडाेनेशिया में एक शाेध किया था। इसमें भी पुष्टि हुई कि भारत मेंक्रिकेट के बाद दूसरा पसंदीदा खेल फुटबाॅल है।

दुनिया के शीर्ष फुटबाॅल क्लब दिखा रहे रुचि

  • दुनिया के शीर्ष फुटबॉल क्लब स्पेन के ला लिगा ने 2016 से भारत काे बेस बना लिया है।
  • ला लिगा फुटबाॅल स्कूल खाेले हैं। 8 राज्याें के 14 शहराें में ऐसे 35 फुटबाॅल स्कूलाें की पहुंच 10 हजार बच्चाें तक है।
  • भारत में वर्ष 2017 में हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप के बाद फुटबॉल का क्रेज तेजी से बढ़ा है।
  • अब फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत काे मिली है।
  • आईएसएल के भारत में 15.5 कराेड़ प्रशंसक हैं। दर्शकाें के मामले में यह दुनिया का पांचवां बड़ा फुटबाॅल लीग है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
आईएसएल के भारत में 15.5 कराेड़ प्रशंसक हैं। - फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /maharashtra/mumbai/news/cricket-fans-want-to-become-323-young-footballers-increased-popularity-by-137-in-six-years-126290046.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list