World Wide Facts

Technology

डेमोक्रेट सीनेटर कमला हैरिस का 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार, ट्रम्प का तंज- आपकी कमी खलेगी

वॉशिंगटन. भारतीय मूल की डेमोक्रेट अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। मंगलवार को उन्होंने कहा, “मैं दुख के साथ कहना चाहती हूं कि मैंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना को रद्द कर दिया है। चुनाव लड़ने के लिए काफी पैसे की जरूरत थी। मैं अरबपति नहीं हूं।” कमला ने यह भी कहा किभले चुनाव में उतरने की योजना रद्द करदी हो, लेकिन लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखूंगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला इस फैसले पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “यह बुरा हुआ। कमला, हमें आपकीकमी खलेगी।” इसके जवाब में कमला ने कहा, “कोई बात नहीं मिस्टर राष्ट्रपति। आपके ऊपर चल रहे महाभियोग की सुनवाई के दौरान भी आपको देखूंगी। मैं भले चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन आपको हराने के लिए हमेशा काम करती रहूंगी।”

जीवन केसबसे कठिन फैसले तक पहुंची: कमला

कमला ने एक वीडियो संदेश ट्विटर पर साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में उतरने में पैसे की कमी सामने आ रही है। आज यह सच है। मैंने इस पर फैसला लेते वक्त सभी दृष्टिकोणों से विचार किया। पिछले कुछ दिनोंमें मैं अपने जीवन की सबसे कठिन फैसले तक पहुंची।”

कमला की मां भारतीय थीं, जबकि पिता जमैका से थे

भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था। कई लोग उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कड़ी चुनौती देने वाले नेता के रूप में देख रहेथे। कमला के माता-पिता कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले में पढ़ाई करने बाहर से अमेरिका आए थे। कमला की मां श्यामला गोपालन भारत और पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका से अमेरिका पहुंचे। दोनों नागरिक अधिकार आंदोलनों में सक्रिय रहे। वे अश्वेतों की जागरूकता और आजादी पर चर्चा करने वाले छात्रों के एक समूह से जुड़े थे। 2009 में कमला की मौतकैंसर से हो गई।

DBApp




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने कहा कि भले मैं चुनाव नहीं लडूंगी लेकिन ट्रम्प को हराने के लिए काम करती रहूंगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ll7a0m
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list