
नई दिल्ली.कोरोनावायरस फैलने के बाद से ईरान में फंसे 234 लोग रविवार सुबह महान एयरलाइन्स के विमान से मुंबई पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया- ईरान में फंसे 131 छात्रों और 103 तीर्थयात्रियों समेत 234 भारतीय भारत पहुंच गए हैं। राजदूत दामू गड्डम, वहां काम कर रहे भारतीय अधिकारियों की टीम और ईरानी अधिकारियों को धन्यवाद। यह तीसरा मौका है जब ईरान में फंसे भारतीय लोगों को विशेष विमान से भारत लाया गया है। इस बीच भारतीय सेना ने विदेश से लौटने वाले लोगों की जांच के लिए राजस्थान के जैसेलमेर में 1000 लोगों को रखने में सक्षम क्वारैंटाइन केंद्र बनाया है।अभी तक देश में 109 लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें से 10 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 99 संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है और दो लोगों की मौत हो चुकी है।
234 Indians stranded in #Iran have arrived in India; including 131 students and 103 pilgrims.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 14, 2020
Thank you Ambassador @dhamugaddam and @India_in_Iran team for your efforts. Thank Iranian authorities.
एयर इंडिया का एक विमान इटली के मिलान से 218 लोगों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है। यह रविवार दोपहर तक भारत पहुंच जाएगा। इनमें से 211 भारतीय छात्र हैं और 7 लोग दूसरे देशों के नागरिक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात करेंगे
कोरोना संकट पर चर्चा के लिएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसमें पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान के नेता शामिल होंगे। मोदी ने ही सार्क देशों से चर्चाकी पहल की थी।
देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में
देश के13 राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। महाराष्ट्र मेंशनिवार तक सबसे ज्यादा 26 संक्रमित मिले। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए 31 मार्च तक राज्य के सभी शॉपिंग मॉल को बंद रखने का आदेश दिया है। रविवार से ही महाराष्ट्र में कोई शॉपिंग मॉल नहीं खुलेगा। राज्यमें सिनेमा हॉल और स्कूलपहले ही बंद किए जा चुके हैं।
अपडेट्स :
- कर्नाटक के मैसूर पैलेस को 15 मार्च से 22 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। कर्नाटक में एक संक्रमित की मौत होने के बाद से सरकार ने सभी ऐसे स्थानों को बंद करने का आदेश दिया है जहां पर लोग ज्यादा संख्या में पहुंचते हों।
- आंध्रप्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले कतार में लगने के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मंदिर के प्रबंधन तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ट्रस्ट ने कहा है कि फिलहाल श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टाइम स्लॉट के हिसाब से टोकन दिए जाएंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/onavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-march-15th-2020-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-126976845.html
0 Comments:
Post a Comment