
श्रीनगर. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा से पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है। जैश ने वीडियो में बदला लेने की बात कही है। साथ ही कहाकि हत्यारों को माफ नहीं किया जाएगा। ट्रम्प और अमेरिकी की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत आने वाले हैं।
वीडियो में भारत सरकार को धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि जिस तरह से आपने मुसलमानों को परेशान किया और उनकी बस्तियों को उजाड़ा,उसका बदला लिया जाएगा। वीडियो में कुरान शरीफ का हवाला देते हुए एक व्यक्ति कहता है- हमने शांति बहाल करने को लेकर बहुत बातें सुनी है। अब कोई बहाना नहीं चलेगा। अब अनर्गल बातें करने का समय नहीं है।
सूत्रों ने कहा कि वीडियो और इसकी सामग्री ट्रम्प के दौरे के दौरान पाकिस्तान का यह दिखाने का प्रयास है कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से कश्मीरी नाराज हैं। वे आतंकी हमले कर सकते हैं।
आतंकी बैठक में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल
इस बीच, सुरक्षा एजेंसियों को वीडियो से संबंधित एक इनपुट मिला है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में पीओके में आतंकी समूहों की एक बैठक हुई थी। उस बैठक में आईएसआई और पाकिस्तान सेना के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को सक्रिय किया जाए।
सूत्रों के अनुसार, यह भी चर्चा की गई कि कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को पाकिस्तानी आतंकियों के बजाय ज्यादा जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। एक आदेश जारी किया गया है कि हिजबुल को लश्कर-ए-तैयबा और जैश से सभी आतंकी गतिविधियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
सुरक्षा बलों के काफिलों पर आत्मघाती हमले की योजना
सूत्रों ने कहा कि कश्मीरियों में भय पैदा करने के लिए पुलिस, सुरक्षा बलों और शहरी क्षेत्रों में आम लोगों पर हमले की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, सुरक्षा बलों के काफिलों और शिविरों पर बड़े आत्मघाती हमले करने की भी कोशिश की जा रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/jem-releases-threat-video-ahead-of-trumps-india-visit-126766247.html
0 Comments:
Post a Comment