World Wide Facts

Technology

कोरोना के डर से ब्रेस्टफीडिंग कराना बंद न करें, नहीं तो 14 गुना तक बढ़ सकता है बच्चे की मौत का खतरा

दुनियाभर के54.88 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। वायरस ने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मांओं के मन में भी एक डर पैदा किया है। वह येकि कहीं ब्रेस्टफीडिंग कराने से नवजातपर संक्रमण का खतरा न मंडरा रहा हो।

इसी डर से कई देशों में बच्चों को जन्म लेते ही मां से अलग किया जा रहा है। इसका फायदा दूध का सबस्टिट्यूट बनाने वाली कंपनियांउठा रही हैं। इन सब के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। खासकर उन मांओं के लिए जो चाहकर भी वायरस के डर से अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग नहीं करारही हैं।

ब्रेस्टफीड कराने से नहीं फैलतावायरस

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस के डर से ब्रेस्टफीडिंग रोकने की कोई जरूरत नहीं है। अब तक ब्रेस्ट मिल्क के जरिए वायरस फैलने का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यहां तक किजो मांएं कोविड-19 से संक्रमित हैं, या जिनमें इसके लक्षण हैं, वह भी बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा सकती हैं। यह रिपोर्ट वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ), यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रंस फंड (यूनिसेफ) और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (आईबीएफएएन) ने जारी की है।

ब्रेस्टफीड न कराने से 14 गुना तक बढ़ता है बच्चों की मौत का खतरा

रिपोर्ट के अनुसार, जिन बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग नहीं कराई जाती, उनकी मौत का खतरा ब्रेस्टफीडिंग करने वाले बच्चों की तुलना में 14 गुना बढ़ जाता है। ऐसे में वायरस के डर से बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग न कराना उन्हीं के लिए हानिकारक साबित होगा।

दुनिया में ब्रेस्टफीडिंग को लेकर जागरुकता की कमी

दुनियाभर में ब्रेस्टफीडिंग के महत्व को लेकर जागरुकता की बहुत कमी है। डबल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 6 माह तक के केवल 41% बच्चों को ही ब्रेस्टफीडिंग कराई जाती है। डब्ल्यूएचओ के सभी सदस्य देशों ने इस आंकड़े को 2025 तक 50% करने का लक्ष्य रखा है।

मां को रखनी होंगी येसावधानियां

  • बच्चे को छूने से पहले अपने हाथ साबुन या एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजरसे धोने हैं।
  • बच्चे को गोद में लेते हुए उससेसंपर्क के समय मास्क लगाकर रखना है।
  • खांसी या कफ होने पर अपने साथ टिशू रखना है।
  • टिशू का उपयोग करते ही इसे डिस्पोजकरके दोबारा हाथ धोने हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Do not stop breast-feeding due to fear of corona, if you do not get it, the risk of death of child can increase upto 14 times


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TKwYXS
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list