World Wide Facts

Technology

ममता ने कहा- सामुदायिक विकास के नाम पर बीएसएफ गांवों में न घुसे, पुलिस ऐसी गतिविधियों पर गौर करे

कोलकाता.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विकास कार्यों में शामिल होने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने दिनाजपुर जिले में एक प्रशासनिक बैठक में कहा कि बीएसएफ के जवानों को सीमा पर तैनात होना चाहिए। उन्हें सामुदायिक विकास कार्यक्रम (सीडीपी) के नाम पर गांवों में प्रवेश कर स्थानीय मुद्दों में दखल नहीं देना चाहिए। मैंने इस संबंध में गृह मंत्री से भी बात की है। उन्होंने उत्तर दिनाजपुर जिले में एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया। रैली में ममता ने लोगों से कहा कि वे भाजपा के बहकावे में न आएं, उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता।

ममता ने कहा- पुलिस को सावधान रहना चाहिए क्योंकि उत्तर दिनाजपुर जिले की सीमा दूसरे राज्यों के साथ ही बांग्लादेश से भी लगती है। कानून व्यवस्था राज्य का विषय है। इन क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों को इस मामले पर गौर करना चाहिए और आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा के बहकावे में नहीं आएं: ममता

उन्होंने रैली में कहा- कोई भी आपकी नागरिकता नहीं छीन सकता। किसी की नहीं सुने। हम सभी नागरिक हैं। आप सभी के पास राशन कार्ड और वोटर पहचान पत्र हैं। आपको इससे ज्यादा कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं होगी। भाजपा के बहकावे में नहीं आए। जो लोग बांग्लादेश से आए थे उन्हेंभी नागरिकता मिली है। इन लोगों ने भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद और अन्य प्रतिनिधियों को चुना है। ऐसे में आप सभी नागरिक हैं। आपको कोई बाहर नहीं कर सकता।

बंगाल को यूपी और दिल्ली नहीं बनने देंगे

ममता ने कहा- मैं आप लोगों की हिम्मत को सलाम करती हूं, जिसने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी भाजपा को हरा दिया। हम लोगों को किसी भी हाल में परेशान नहीं होने देंगे। दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उससे मैं वाकई दुखी हूं। अभी तक नहरों से लाशें निकाली जा रही हैं। नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) का विरोध करने के लिए इतने लोगों को क्यों मारा गया। हालांकि, बंगाल में मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। हमें भोजन और काम चाहिए, दंगे नहीं। हम बंगाल को यूपी और दिल्ली नहीं बनने देंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर दिनाजपुर जिले में एक रैली को संबोधित करती हुईं।- एजेंसी


from Dainik Bhaskar /national/news/mamta-said-bsf-should-not-enter-villages-in-the-name-of-community-development-police-should-take-action-on-such-activities-126904451.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list